जब फ्लाइट में पत्नी नीतू कपूर पर चिल्ला पड़े थे ऋषि कपूर, इस एक्टर ने सुनी थी झगड़े की आवाज, कहा- वो मेरे पास आए और...

ऋषि अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर थे और सोशल मीडिया पर अक्सर किसी ना किसी बहस का हिस्सा बन जाते थे. नीतू कपूर भी इस बात से वाकिफ थी कि उनके स्टार हसबैंड कितने गुस्सैल थे. ऋषि के गुस्सैल रवैये की वजह से ही एक दफा वह पत्नी से प्लेन में ही तू-तू मैं-मैं कर बैठे थे.

Hindi