Pune में Drugs तस्करी के आरोप में MBBS Doctor गिरफ्तार | News Headquarter
Pune News: पुणे में एक एमबीबीएस डॉक्टर को ड्रग्स तस्करी के आरोप में दोबारा गिरफ़्तार किया गया है। मामले में कुल तीन लोगों की गिरफ़्तारी हुई है। हैरान करने वाली बात है कि एक क़ाबिल डॉक्टर ऐसे नापाक धंधे से जुड़ा था। साथ ही ये गिरफ़्तारियां साबित कर रही हैं कि पुणे में नशीली दवाओं का नेटवर्क किस तरह पैर पसार चुका है।
Videos