अमेरिका एक संगठन को कैसे घोषित करता है आतंकी, TRF के FTO-SDGT सूची में आने के भारत के लिए क्‍या हैं मायने?

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के आतंकवाद को समर्थन देने को भारत लंबे समय से उजागर करता रहा है. अमेरिका की ओर से जब किसी भी पाकिस्तानी संगठन या व्यक्ति को FTO या SDGT सूची में शामिल किया जाता है तो यह भारत के सुरक्षा और कूटनीतिक प्रयासों को वैश्विक समर्थन है.

Hindi