मिलिए 'इमरजेंसी की ग्लैमर गर्ल' से, एक सुपरस्टार की भतीजी तो दूसरी की मां, दिल्ली में इनके नाम से खौफ खाते थे लोग...

मीनू बिम्बेट दिल्ली की जानी मानी सोशलाइट थी. वह रुखसाना सुल्ताना के नाम से मशहूर हुईं. रुखसाना ब्रिटिश भारत के पंजाब में पली-बढ़ीं और विभाजन के बाद दिल्ली आ गईं. बाद में उन्होंने भारतीय सेना के अधिकारी शिविंदर सिंह विर्क से शादी कर ली.

Hindi