ट्रेन की चेयर कार के लगेज रैक पर लेटा नज़र आया यात्री, वायरल फोटो के लोगों ने लिए मज़े, बोले- आखिर वहां पहुंचा कैसे?

रेडिट के 'r/IndianRailways' कम्युनिटी पर शेयर की गई इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक शख्स लगेज कंपार्टमेंट में आराम से लेटा हुआ है, उसके हाथ में फ़ोन है और उसके बगल में दूसरे यात्रियों के बैग रखे हैं.

Hindi