Syria Violence: सीरिया में हिंसा का खौफनाक VIDEO, करीब 900 लोगों की गई जान, Israel की भी Entry

Syria BREAKING: सीरिया के दक्षिणी हिस्से में जारी हिंसा और जातीय झड़पों के बाद हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. युद्धविराम की घोषणा के कुछ घंटों बाद भी सीरिया में हिंसा जारी है. स्वैदा प्रांत में ड्रूज समुदाय और सुन्नी बेदौइन जनजातियों के बीच खूनी संघर्ष में अब तक 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस झड़प में इज़रायल भी कूद गया है. इजरायल का दावा है कि उसने ये कार्रवाई सीरिया में रह रहे अल्पसंख्यक ड्रूज समुदाय की सुरक्षा के लिए की है. यानी इजरायल ड्रूज समुदाय के समर्थन में उतर गया है. 

Videos