भीख मांगते बच्‍चों को शिक्षा, DNA से बिछड़े रिश्‍तों की पहचान... पंजाब सरकार की बड़ी पहल

‘ऑपरेशन जीवनज्योत’ के तहत बचाए गए बच्चों में से 183 का स्कूलों में दाखिला करवाया गया और 13 छोटे बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में शामिल किया गया. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के 30 बच्चों को 4,000 रुपये प्रति माह की सहायता दी जा रही है.

Hindi