1 करोड़ का बजट और कमाई 7 करोड़, 47 साल पहले आई इस फिल्म ने रिजेक्टेड स्क्रिप्ट को साबित किया था हिट
47 साल पहले आई इस सुपर हिट फिल्म के डायरेक्टर चंद्र बरोट का रविवार 20 जुलाई को निधन हो गया. इस मौके पर सभी ने उनकी इस शानदार फिल्म को याद किया.
Hindi