Puri Fire Incident: लड़की के हाथ बंधे थे, मुंह में ठूंसा था कपड़ा और कर दिया था आग के हवाले, बदमाशों की दरिंदगी जान कांप उठेगी रूह

लड़की के परिवार से संपर्क करने वाले और लड़की पर लगी आग को बुझाने वाले दुखीश्याम सेनापत ने कहा, "लड़की जब मेरे घर की ओर दौड़ी तो वह जल रही थी. उसके हाथ बंधे हुए थे और वह बहुत ज्यादा जल गई थी. मेरी पत्नी, बेटी और मैंने आग बुझाई और उसे नए कपड़े दिए. फिर मैंने उससे बात की. उसने मुझे बताया कि वह पास के गांव में रहती है."

Hindi