गाजा पट्टी में फिर मौत का तांडव, खाना लेने की जुटी भीड़ पर इज़रायल के हमले में मारे गए 85 फिलिस्तीनी

इजराइली सेना द्वारा मध्य गाजा के कुछ हिस्सों को खाली करने के आदेश जारी करने के बाद एक नई चिंता पैदा हो गई है. यह उन कुछ इलाकों में से एक है जहां इजराइल ने शायद ही कभी जमीनी सैनिकों के साथ काम किया हो और जहां सहायता वितरित करने की कोशिश कर रहे कई अंतरराष्ट्रीय संगठन स्थित हैं.

Hindi