जापान में पीएम इशिबा की जा सकती है सत्ता, एग्जिट पोल में उनका सत्तारूढ़ गठबंधन पिछड़ा

इशिबा ने 125 सीटों का साधारण बहुमत चाहा है, जिसका मतलब है कि उनकी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी या एलडीपी और उसके बौद्ध समर्थित कनिष्ठ गठबंधन सहयोगी कोमेइतो को पहले से मौजूद 75 सीटों में 50 सीटें और जोड़नी होंगी.

Hindi