दुनिया में सबसे तेज पेमेंट सिस्टम बना भारत, सिर्फ जून में UPI से हुए 18.39 अरब ट्रांजैक्शन, VISA को भी पीछे छोड़ा
UPI Transaction 2025: बता दें कि आज के समय में UPI की पहुंच इतनी ज्यादा है कि यह हर दिन 640 मिलियन यानी 64 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन प्रोसेस कर रहा है. यह आंकड़ा दुनिया की बड़ी कंपनियों जैसे VISA से भी ज्यादा है, जो रोजाना करीब 639 मिलियन ट्रांजैक्शन प्रोसेस करती है.
Hindi