लव जिहाद का शिकार पीयूष उर्फ़ अली करना चाहता है घरवापसी, अवैध धर्मांतरण के धंधे से की तौबा

पीयूष खुद लव जिहाद का शिकार है. झूटी मोहब्बत के चक्कर में आज वो जेल में हैं. न उसे इश्क़ होता, न ही वो मुसलमान बनता. कहानी साल 2021 में शुरू होती है. जब उसकी मुलाकात राजस्थान के ही टोंक की रहने वाली शना से हुई.

Hindi