बाराबंकी की बेटी ने जापान में बढ़ाया देश का मान, दीये की रोशनी में पढ़ाने वाली पूजा की प्रेरणादायक कहानी
पूजा को पहली बार पहचान तब मिली जब उन्होंने कक्षा 8 में पढ़ते समय एक विज्ञान मॉडल बनाया- धूल रहित थ्रेशर मशीन. स्कूल के पास थ्रेशर मशीन से उड़ने वाली धूल से छात्रों को परेशानी होती थी, जिससे प्रेरणा लेकर पूजा ने टिन और पंखे की मदद से एक ऐसा मॉडल बनाया, जो उड़ने वाली धूल को एक थैले में जमा कर लेता था.
Hindi