DU Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया CUET का कटऑफ, किस कॉलेज में किस विषय में कितने नंबर पर मिलेगा एडमिशन? पूरी डिटेल यहां
पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स में हिंदू कॉलेज के लिए कटऑफ 950 गया है. वहीं बीकॉम ऑनर्स के लिए श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स पहली पसंद है, जहां कटऑफ 917 गया है. मानविकी के कोर्स के कटऑफ, टॉप-4 विषयों के कुल अंक 1000 के आधार पर बनाए गए हैं.
Hindi