वो 9 साल अस्पताल में 'जिंदा लाश' बनकर रहा, रोज आई मौत... मुंबई लोकल ब्लास्ट के भुक्तभोगी को कब मिलेगा इंसाफ

Mumbai Local Train Bomb Blast: मुंबई लोकल ट्रेन बम धमाके में जान गंवाने वाले परिवारों का दर्द फिर छलक आया है. ऐसा ही एक चेहरा पराग सावंत का है, जो धमाकों के बाद अस्पताल में नौ साल जिंदगी और मौत के बीच झूलता रहा.

Hindi