गंवाए दोनों पैर... पर केरल में पार्टी के पांव जमा दिए, अब राज्यसभा सांसद बने BJP के सदानंदन
केरल से आने वाले सी सदानंदन जहां साहस, संघर्ष और सेवा के प्रतीक कहे जाते हैं, वहीं डॉ मीनाक्षी जैन इतिहास को नए सांचे में ढालती विदुषी मानी जाती है, जबकि कूटनीति के दक्ष नायक कहे जाने वाले हर्षवर्धन श्रृंगला को अमेरिका में 'हाउडी मोदी' की सफलता का श्रेय दिया जाता है.
Hindi