EXCLUSIVE: फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने सैयारा को बताया 'मॉर्डन DDLJ', बोले- फिल्म 7-8 हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर चलेगी
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने यशराज फिल्म्स की नई रिलीज 'सैयारा' को 'मॉडर्न DDLJ' करार दिया है. एनडीटीवी से बातचीत में कोमल नाहटा ने डेब्यू स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक्टिंग की जमकर तारीफ की.
Hindi