ऐश्वर्या राय बच्‍चन ने बताया शादीशुदा लाइफ और करियर में यूं बनाती हैं बैलेंस, हर कामकाजी मह‍िला को उनसे जरूर सीखने चाह‍िए ये गुर

Aishwarya Rai Married Life And Career: ऐश्वर्या राय उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने करियर की पीक पर पहुंच कर शादी की थी. उसके बाद से वो फैमिली और करियर दोनों के बीच बखूबी बैलेंस बना कर रख रही हैं. चलिए जानते हैं कैसे?

Hindi