सैयारा के सामने फेल हुई 2025 की बड़ी से बड़ी फिल्म, चौथे दिन की कमाई को जान भूल जाएंगे छावा और रेड 2

Saiyaara box office collection सैयारा ने अपने ओपनिंग वीकेंड में ही रोमांटिक फिल्मों के लिए अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन हासिल किया. फिल्म ने शुक्रवार को ₹22 करोड़, शनिवार को ₹26.25 करोड़, रविवार को ₹36.25 करोड़ और सोमवार को ₹24.25 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया.

Hindi