10वीं पास एजेंट मोटी रकम लेकर भिजवाता था विदेश, IGI पर फर्जी शेंगेन वीजा रैकेट में बड़ी गिरफ्तारी

शेंगेन फर्जी वीज़ा के ज़रिए यात्रियों को स्वीडन भेजने की कोशिश कर रहे शातिर एजेंट रविंदर सिंह उर्फ लाली को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह महज 10वीं तक पढ़ा है, लेकिन कई वर्षों से मोटी रकम लेकर लोगों को विदेश भेजने के गोरखधंधे में लगा था.

Hindi