अपाचे कॉम्बैट हेलीकॉप्टर बढ़ाएगा सेना की ताकत, मिग 21 फाइटर की बनी रहेगी यादगार विरासत
अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी बोइंग ने सेना को पहले तीन अपाचे हेलीकॉप्टर सौंप दिए हैं. गाजियाबाद में एयरफोर्स स्टेशन हिंडन में ये हेलीकॉप्टर भारतीय थलसेना के तरकश में शामिल हुए. 2017 में हथियारों से लैस ऐसे छह अपाचे AH-64E हेलीकॉप्टरों की ख़रीद का सौदा 4,168 करोड़ रुपए में हुआ था. इसके तहत तीन अपाचे आ चुके हैं और तीन इस साल के अंत तक आ जाएंगे.
Hindi