टीवी एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर छोड़ी इंडस्ट्री, 50 लाख में शुरू की मेकअप कंपनी, आज 1200 करोड़ है नेटवर्थ
आशका ने 2002 में शो 'अचानक 37 साल बाद' से टेलीविजन में अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने भाभी और तुम बिन जाऊं कहां जैसे कई टीवी शो में काम किया. हालांकि 2003 में एकता कपूर के शो कुसुम ने आशका को घर-घर में मशहूर बना दिया.
Hindi