पति की हत्या, फिर शव को टाइल्स के नीचे छिपाया... यह मामला किसी फिल्मी कहानी से भी अधिक खौफनाक
मृतक के छोटे भाई अखिलेश ने दावा किया कि उनके भाई के 5 साल के बेटे ने बताया कि उसकी मां चमन और मोनू उसे पहले कलम बीच ले गए, जहां वे एक दिन रुके. इसके बाद वे नालासोपारा स्टेशन से दादर गए और वहां से बस के जरिए पुणे रवाना हो गए.
Hindi