शाहदरा पुलिस ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से हुई लूट का खुलासा किया
फर्श बाजार थाना, टेक्निकल सर्विलांस यूनिट और स्पेशल स्टाफ शाहदरा की टीमों ने मिलकर सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले. अपराधी के फरार होने के रास्ते को चिन्हित किया गया. टेक्निकल डेटा और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR/IPDR) को खंगाला गया. साथ ही NATGRID की मदद से लोकेशन और संदिग्ध नंबरों की जांच की गई.
Hindi