India-UK FTA से पहले टेक्सटाइल, लेदर, फार्मा और ऑटो कंपनियों के शेयर उछले, किस सेक्टर को होगा बड़ा फायदा?

भारतीय निर्यातक संगठन (FIEO ) के मुताबिक,भारत-यूके ट्रेड डील (India UK Free Trade Agreement) से टेक्सटाइल, लेदर, जेम्स एंड ज्वेलरी, फार्मा, मरीन और इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स जैसे सेक्टर को सबसे ज्यादा फायदा होगा.

Hindi