थाईलैंड-कंबोडिया के बीच हवाई हमले शुरू, प्राचीन शिव मंदिरों वाला 118 साल पुराना सीमा विवाद कैसे बाहर आया?
Thailand Cambodia Border Clash: कंबोडिया और थाईलैंड ने एक दूसरे पर हमला कर दिया है. बात सिर्फ गोलीबारी पर नहीं रुकी है, थाईलैंड सेना ने पुष्टि की है कि थाईलैंड ने दो कंबोडियाई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले शुरू किए हैं.
Hindi