Uddhav Thackeray से मिलने 13 साल बाद मातोश्री पहुंचे Raj Thackeray, भाइयों की ये मुलाकात कितनी खास ?

महाराष्ट्र की राजनीति में अब उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों भाई 20 साल बाद एक मंच पर एक साथ नजर आए थे. उस दौरान उद्धव और राज ठाकरे ने कहा था कि हम महाराष्ट्र की राजनीति को बदलने के लिए एक साथ आए हैं. आज (रविवार को) उद्धव ठाकरे का जन्मदिन है और इस खास मौके पर राज ठाकरे उनसे मुलाकात करने मातोश्री जा रहे हैं. आपको बता दें कि बीते 13 सालों में ये पहला मौका है जब राज ठाकरे मातोश्री जा रहे हैं. आखिरी बार राज ठाकरे 2012 में बालासाहेब ठाकरे के निधन के समय मातोश्री गए थे. #UddhavThackeray #RajThackeray #ThackerayBrothers #LanguageRow #Marathi

Videos