सालों पहले यूरोप की 'आधी आबादी' को लील गया था ये संक्रमण, 2025 में फिर दिखे मामले, तो क्या लौट आया है प्लेग?

Plague Outbreak 2025 : आज के समय में प्लेग का इलाज संभव है, लेकिन सतर्कता बहुत ज़रूरी है. यह बीमारी चाहे कितनी भी पुरानी हो, जब-जब यह वापस आई है, तब-तब इसने दुनिया को चेतावनी दी है कि संक्रमण कोई भी हो, हमें उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए.

Hindi