एक्‍ट्रेस रश्‍म‍ि देसाई ने घटाया 10 क‍िलो वजन, र‍िसर्च को फॉलो कर सूर्य नमस्‍कार और प्राणायाम से कम क‍िया BMI

Rashmi Desai Weight Loss Tips: रश्मि देसाई ने टीवी की दुनिया पर लंबे समय तक राज किया है. उनकी फिटनेस भी कमाल की रही है. जिसका क्रेडिट वो अपने स्ट्रिक्ट रूटीन और डाइट को देती हैं. जिसकी मदद से वो बहुत आसानी से दस किलो वजन घटा सकीं.

Hindi