नालासोपारा मर्डर: OTP से मिली आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी की लोकेशन, पति की हत्या में इस्तेमाल औजार भी बरामद
पुलिस के अनुसार, विजय की पत्नी चमन चौहान और उसके प्रेमी मोनू ने हत्या करने के बाद विजय के शव को ठिकाने लगाने के लिए विजय के घर में ही गड्डा किया और वहीं उसकी लाश को गाड़ दिया. हत्या में इस्तेमाल औजारों को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
Hindi