4850 करोड़ के लोन से 72 सैन्‍य वाहन तक... मालदीव को PM मोदी के दौरे पर भारत से क्या-क्या मिला

भारत और मालदीव के रिश्‍तों की नई इबारत लिखी जा रही है. दोनों देश फिर से करीब आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा ने न केवल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान की है, बल्कि मालदीव में रह रहे भारतीय प्रवासी समुदाय में भी उत्साह का माहौल बनाया है. पीएम मोदी का यह दौरा दोनों देशों के बीच साझेदारी और सहयोग के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है. भारत ने शुक्रवार को मालदीव के लिए 4,850 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा देने की घोषणा की और जल्द ही एक मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर सहमति व्यक्त की. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत को मालदीव का ‘सबसे भरोसेमंद’ मित्र होने पर गर्व है. आए आपको बताते हैं कि भारत की ओर से मालदीव को क्या-क्‍या मिला?

Hindi