दिल्ली: लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 1 करोड़ से ज़्यादा कीमत की गाड़ियां बरामद

10 जुलाई 2025 को AATS टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि अशरफ सुल्तान नाम का कुख्यात ऑटो-लिफ्टर वज़ीराबाद इलाके में फिर से सक्रिय हो चुका है. उसके पास अवैध हथियार होने की भी सूचना थी. सूचना के आधार पर गाजीपुर इलाके में जाल बिछाया गया.

Hindi