क्‍या है चोलों का 'मटका-पर्ची' वोटिंग सिस्‍टम? ब्रिटेन के मैग्‍ना-कार्टा से भी पुराना, PM मोदी ने की सराहना

'कुदावोलाई' का शाब्दिक अर्थ है 'मतदान पात्र', यानी वोट डालने का घड़ा. ये तंत्र या प्रणाली दक्षिण भारत में 10वीं से 12वीं सदी के बीच चोल साम्राज्य के दौरान प्रचलित थी. उत्तरमेरूर गांव के शिलालेखों में इस प्रणाली का विस्तृत वर्णन है.

Hindi