'लाइफस्टाइल पैंडेमिक बन चुका है फैटी लिवर, हर दूसरा दिल्लीवासी इसकी चपेट में'- डॉ सरीन
डॉ सरीन ने फैटी लीवर के बढ़ते मामले पर चिंता जताते हुए कहा कि भारत में करीब 30 से 40 प्रतिशत लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं. उन्होंने एक सर्वे का हवाला देते हुए बताया कि दिल्ली के 6 हजार लोगों की जांच में हर दूसरा व्यक्ति फैटी लिवर का शिकार पाया गया है.
Hindi