सावधान! घर बैठे विदेशी डिग्री दिलाने वाले ऑफर के झांसे में न आना... UGC ने छात्रों को किया आगाह
यूजीसी ने आगाह किया कि कई भारतीय उच्च शिक्षा संस्थान विदेशी संस्थानों या एजुकेशनल प्रोवाइडर्स से अपने समझौतों का हवाला देकर जॉइंट डिग्री, डुअल डिग्री और घर बैठे पढ़ाई जैसे ऑफर दे रहे हैं. ऐसा कोई भी कोर्स करने से पहले चेक कर लें कि वह वैलिड हैं या नहीं.
Hindi