ब्रा में कछुए छिपा कर एयरपोर्ट पहुंची महिला, सुरक्षा जांच के दौरान दंग रह गए अधिकारी

एक महिला मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक चेकपॉइंट से गुज़रते समय अपनी ब्रा में दो कछुए छिपाते हुए पकड़ी गई. महिला की पहचान उजागर नहीं की गई. सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि उनमें से एक कछुआ बच नहीं पाया.

Hindi