चिप्स, कुकीज और कोल्ड ड्रिंक की लत नशे जैसी, शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Ultra-Processed Food: अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड किस तरह से हमारी सेहत को पहुंचा है नुकसान. न्यूरोइमेजिंग, यानी दिमाग की स्कैनिंग, से भी पता चला कि जो लोग अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड बहुत ज़्यादा खाते हैं, उनके दिमाग में वैसे ही बदलाव देखे जाते हैं, जैसे शराब या कोकीन की लत वाले लोगों में.

Hindi