अजय देवगन के लिए मुसीबत सैयारा, पहले टाली Son Of Sardaar 2 की रिलीज डेट अब फंसा ये पेंच
पहले सन ऑफ सरदार-2 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन सैयारा के क्रेज को देखते हुए डेट आगे खिसका दी गई. हालांकि अब 1 अगस्त की रिलीज में भी एक पेंच फंस रहा है.
Hindi