ISRO-NASA के सबसे बड़े मिशन की लॉन्चिंग आज, जानें NISAR सैटेलाइट कैसे साबित होगा वरदान

NISAR न केवल भारत और अमेरिका की तकनीकी तालेमल का नतीजा है, बल्कि यह मिशन मानवता के लिए एक जीवन रक्षक उपकरण भी साबित हो सकता है. आज शाम इसका ऐतिहासिक लॉन्च श्रीहरिकोटा से होगा, जो अंतरिक्ष विज्ञान की दुनिया में एक और नया अध्याय लिखेगा.

Hindi