सोनू निगम से लेकर अरिजीत सिंह तक, शख्स ने 21 सिंगर्स की आवाज़ में गाया शंकर महादेवन का Breathless सॉन्ग

एक शख्स शंकर महादेवन के गाने "ब्रेथलेस" को ऐसे अंदाज़ में गाकर वायरल हो रहा है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. इस शख्स ने 21 भारतीय गायकों की आवाज़ में सिर्फ़ 55 सेकंड में यह गाना गाया, जो लगभग नामुमकिन सा लगता है.

Hindi