तेज बारिश से गाजियाबाद में सोसायटी का बेसमेंट धंसा, गड्ढे में समाई कारें पिचकी; क्रेन से निकाली गई गाड़ियां
तेज बारिश की वजह से गाज़ियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के सामने स्थित सुशांत एक्वा कॉलेज सोसायटी का बेसमेंट धंस गया. बेसमेंट की मिट्टी धंसने से कई गाड़ियां गड्ढे में समा गईं.
Hindi