आज से UPI के नए नियम लागू: अब बैलेंस चेक, पेमेंट स्टेटस और ऑटो पेमेंट पर लग गई लिमिट, जानें क्या-क्या बदला

New UPI Rules from August 1: NPCI के मुताबिक, हर महीने UPI पर करीब 16 अरब ट्रांजैक्शन हो रहे हैं. अप्रैल और मई में UPI आउटेज की कई शिकायतें आई थीं. अब नए नियमों से न सिर्फ सिस्टम पर दबाव कम होगा, बल्कि आपकी ट्रांजैक्शन भी पहले से ज्यादा स्मूद और भरोसेमंद होगी.

Hindi