दुनिया का सबसे बुजुर्ग नवजात! इस दंपति ने 1994 में जमाए गए भ्रूण से जन्मे बच्चे का किया स्वागत, अनोखी है कहानी

मिस. पियर्स ने कहा कि वह और उनके पति "कोई रिकॉर्ड तोड़ने" के लिए नहीं निकले थे, बल्कि बस "एक बच्चा पैदा करना चाहते थे." नाइटलाइट के "स्नोफ्लेक्स" भ्रूण गोद लेने के कार्यक्रम के माध्यम से, उनका मिलान लिंडा आर्चर्ड से हुआ, जिन्होंने तीन दशकों तक अपने भ्रूणों को संरक्षित रखा था.

Hindi