बाइक फूंकी, बाजार बंद... शिवाजी के अपमान पर पुणे के यवत में बवाल, जानिए अपडेट्स

शिवाजी महाराज की मूर्ति के अपमान के बाद पुणे के यवत में बवाल मच गया. शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट ने आग में घी डालने का काम किया. जिसके बाद यवत में सड़कों पर उतरे आक्रोशित लोगों ने गाड़ियां तक फूंक दी.

Hindi