राहुल फाजिलपुरिया हमारे पैसे नहीं दिए तो बहुत लोग मारे जाएंगे...गुरुग्राम मर्डर में गैंगस्टर सरधानिया

पुलिस ने बताया कि रोहित शौकीन (40) किसी काम से गुरुग्राम आया था. शौकीन सेक्टर 77 इलाके में उल्लावास बाजार के पास अपनी कार के बाहर खड़ा था तभी ‘जोमैटो’ और ‘ब्लिंकिट’ कंपनी की टी-शर्ट पहने हमलावरों ने उस पर गोलियां चला दीं और फरार हो गए.

Hindi