घर, कार सब दफन.... उत्तराखंड के धराली में सैलाब के बाद का हाल देख दिल फट रहा
धराली में जैसे महाप्रलय सबकुछ अपने साथ बहाकर ले गई. घर ढह गए, गाड़ियां डूब गईं. दूर-दूर तक इंसानों का नाम-ओ-निशान दिखाई नहीं दे रहा है. दिख रही है तो बस जलप्रलय.
Hindi