हेलीकॉप्टर-खोजी कुत्तों से लेकर ड्रोन तक... 130 की बचाई जान, ITBP और एयरफोर्स का युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन
बादल फटने और सैलाब की तबाही के बाद, उत्तरकाशी के धराली में चारों ओर से मलबे और पानी में घिर गया है. रास्ते टूट चुके हैं, संपर्क कट चुका है, लेकिन राहत और बचाव की कोशिशें पूरी जी-जान से चल रही हैं. भारतीय सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय लोग — सभी एजेंसियां मिलकर हर जान को बचाने के लिए जी-जान से जुटी हैं.
Hindi