शोले की बसंती क्यों बनीं हेमा मालिनी, ड्रीम गर्ल को बिना ऑडिशन के कैसे मिला था रोल?

केबीसी के सेट पर रमेश सिप्पी ने बताया कि किस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि शोले में तांगेवाली बसंती बनने के लिए हेमा ही परफेक्ट एक्ट्रेस होंगी.

Hindi