क्योंकि... के सेट से आई BTS तस्वीर, गौरी प्रधान ने दी दिल जीत लेने वाली सलाह, फैंस बोले- बेस्ट कपल

गौरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, इसमें वह पति हितेन के साथ हाथ में स्क्रिप्ट लिए खड़ी हैं. कपल के चेहरे पर लंबी से मुस्कान है. इस तस्वीर में हितेन ने वॉर्म कलर टी-शर्ट और ब्लू डेनिम पहनी हुई है और वहीं गौरी को ब्लैक एंड व्हाइट टी-शर्ट में देखा जा रहा है.

Hindi